Khabar Bulandshahr

पैर कटे हुए भाई की देखभाल के लिए आया था मेरठ मेडिकल, वार्ड में ही नाबालिग के साथ किया रेप, कोर्ट ने भेजा जेल

मेरठ: मेरठ मेडिकल कॉलेज के न्यू आर्थो वार्ड में पैर के ऑपरेशन के लिए भर्ती 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी रोहित का चालान कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी उत्तराखंड के बाजपुर काशीपुर निवासी है। वहीं, रविवार देर रात मेडिकल जांच के बाद पीड़ित किशोरी को परिजनों संग घर भेज दिया है। उसके पैर का ऑपरेशन अब बाद में होगा।
पुलिस के मुताबिक, मेरठ के इंचौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का पैर कुछ टेढ़ा है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में दिखाया तो यहां उसे ऑपरेशन की सलाह दी गई। परिजनों ने शुक्रवार को ऑपरेशन के लिए न्यू आर्थो वार्ड नंबर 16 में भर्ती कराया। किशोरी के साथ वार्ड में उसकी मां भी थी। यहीं पर रोहित भी मौजूद था। वह अपने भाई मोहित के कटे हुए पैर की देखभाल के लिए आया हुआ था। मोहित का पैर सड़क हादसे में कट गया था। उसी दौरान रोहित ने वारदात को अंजाम दिया।


मेरठ मेडिकल कॉलेज

किशोरी वॉशरूम गई तो पीछे ही पहुंच गया था आरोपी
शनिवार रात जब किशोरी वॉशरूम गई। आरोप है कि उसी समय ही आरोपी वॉशरूम में पहुंच गया था। वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने या किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने रविवार शाम अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। रात में ही परिजनों ने मेडिकल थाने पहुंचकर तहरीर दी। मेडिकल थाना पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ़ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुरक्षाकर्मी- स्वास्थ्य कर्मियों के बयान दर्ज
पुलिस ने वारदात के दिन वार्ड में तैनात रहे सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने वार्ड के अंदर और बाहर की सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। कोर्ट में इन्हें साक्ष्य बतौर पेश किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: विकास कार्यों का धन डकारा, डिबाई देहात ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

ये खबर भी पढ़ेऑपरेशन ग्राम चौपाल: आईपीएस ऋजुल ने संभाली कमान, कहा- मिलजुलकर रहे सभी लोग, बना रहे भाईचारा:

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़