रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार रात ढोसी गांव के पास एक भारत पेट्रोल पंप पर काफिले की गाड़ियों में ईंधन भरा गया था, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद सभी वाहन अचानक बंद हो गए। वाहन चालकों की शिकायत पर जांच में पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वाहनों में धक्का लगाते कर्मचारी
रतलाम पुलिस और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद काफिले के लिए इंदौर से वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई। प्रारंभिक जांच में पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में पानी मिलने की पुष्टि हुई है।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव
इस लापरवाही ने न केवल सीएम के काफिले को प्रभावित किया, बल्कि ईंधन गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने पंप संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़े: किसानों को उर्वरक के साथ जबरन थमा देते थे नैनो यूरिया व डीएपी, 11 कंपनी व 600 विक्रेताओं को नोटिस जारी
ये खबर भी पढ़े: बेटियों की पढ़ाई की फीस चुकाने के लिए पति पत्नी करते थे लाइव सेक्स, बेचते थे अपने वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार