बुलंदशहर: जहांगीराबाद में हुए कपिल हत्याकांड का खुलासा बुलंदशहर पुलिस ने कर दिया है। खुलासे में पुलिस जिन बिंदुओं को अपनी तफ्तीश में शामिल करती जा रही थी। ‘खबर बुलंदशहर’ न्यूज पोर्टल(वेबसाइट) के जहांगीराबाद रिपोर्टर भारत गोयल ने स्थानीय पुलिस, खालौर निवासी मौजूज लोग और घटनास्थल की पड़ताल कर पहले एक- दो दिन में लगभग पूरी न्यूज रिपोर्ट तैयार कर ली थी। उसका खुलासा भी खबर के माध्यम से कर दिया गया।(नीचे दिए हुए लिंक पर खुलासे से जुड़ी पूरी खबर पढ़ सकते हैं)
बुलंदशहर पुलिस ने क्या खुलासा किया?
एसपी देहात ने गुरुवार को पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि महिला आरती के कपिल के साथ पूर्व में प्रेम संबंध थे। समाज के डर से आरती कपिल से पीछा छुड़ाना चाहती थी। लेकिन कपिल जबरन घर में घुसकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। कपिल शारीरिक शोषण की वजह से उसे छोड़ने को तैयार नहीं था।
खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल का खुलासा, यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़े:”एक्सक्लूसिव”- खबर बुलंदशहर’ की खबर पर मुहर: जहांगीराबाद कपिल हत्याकांड का खुलासा: बहन की सुरक्षा के लिए कुत्ते को छोड़ा, फिर भी नहीं माना कपिल तो भाई ने बहन के साथ संडासी से सिर पर वार कर की हत्या
एसपी देहात ने बताया कि आरती ने पति देवेंद्र, भाई हर्ष और उसके साथी अनूप के साथ मिलकर कपिल की हत्या की प्लानिंग बनाई। योजनाबद्ध तरीके से कपिल को घर बुलाया गया। घर में उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को ईख के खेत में ठिकाने लगा दिया गया। जहांगीराबाद पुलिस ने आला कत्ल समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए
जहांगीराबाद पुलिस का गुडवर्क है ये
मर्डर होना किसी भी क्षेत्र के लिए एक नकारात्मक घटना होती है। लेकिन उसका खुलासा पुलिस कुछ ही घण्टे या दिन में कर दें तो उसे पुलिस के गुडवर्क के तौर पर देखा जाता है। ऐसा इसलिए भी है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से कोई भी आरोपी ऐसा कदम उठाने से पहले 100 बार सोचता है।
पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड के आरोपी(वीडियो)
जहाँगीराबाद कपिल हत्याकांड की सबसे पहली खबर पढ़े: एक्सक्लूसिव: सिर पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका, ईंख के खेत में मिली लाश, एसपी देहात जांच को पहुंचे