बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के शिकारपुर रोड पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में शीतलगंज निवासी अधिवक्ता नवनीत गुप्ता (52 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीतलगंज निवासी नवनीत गुप्ता सिविल बार में अधिवक्ता थे। मंगलवार को वह किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर शिकारपुर जा रहे थे। रास्ते में गांव मिर्जापुर के निकट सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नवनीत गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हादसे के समय अधिवक्ता ने हेलमेट पहन रखा था। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये खबर भी पढ़े:किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की पंचायत, त्यागी बोले-मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
ये खबर भी पढ़े:आए थे तलाक लेने, समझाया तो एक साथ रहने को हुए तैयार, महिला सेल ने 66 टूटते हुए परिवारों को बचाया