Khabar Bulandshahr

नाटक रचने वाले मास्साब की खुली पोल, बीएसए को लिखा पत्र- माफ कर दो साहब

बुलंदशहर: जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अंकित कुमार का नाटक रचकर खुद को ग्रामीणों से बंधक बनवाने का मामला सामने आया है। इस ड्रामे की सच्चाई बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की जांच में उजागर होने के बाद शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया। अब पेंच में फंसे मास्टरजी ने बीएसए को हलफनामा देकर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।

क्या था पूरा मामला?
ऊंचागांव ब्लॉक के शकरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अंकित कुमार ने चार दिन पहले ग्रामीणों से खुद को बंधक बनवाने का नाटक रचा। इसकी सूचना मिलने पर बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) गोपाल त्यागी को मौके पर भेजा। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया गया।

ये खबर भी पढ़कर देखें: खुर्जा में कांवड़ मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर पुलिस की सख्ती, 25 के चालान, 50 को चेतावनी

डीएम के आदेश पर हुई विस्तृत जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, विद्यालय के मर्ज होने के कारण अंकित कुमार को दूसरी जगह तैनाती दी जानी थी। नई तैनाती से बचने के लिए उन्होंने यह नाटक रचा और ग्रामीणों को भड़काकर खुद को बंधक बनवाया। इतना ही नहीं, इस ड्रामे के जरिए उन्होंने अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की और मीडिया में भ्रामक खबरें भी चलवाईं।

निलंबन और माफी
जांच में नाटक की पोल खुलने के बाद अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अब अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने बीएसए को हलफनामा सौंपकर माफी मांगी है। बीएसए डॉ. पांडेय ने स्पष्ट किया कि इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और मामले की जांच जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में हादसा: स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में पलटा ट्रक, एक की मौत

ये खबर भी पढ़े:गुलावठी के पीएम श्री स्कूल में फावड़े से मैदान खोद रहे छात्र, वीडियो वायरल, अफसर- शिक्षकों पर सवाल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़