Khabar Bulandshahr

स्याना- शिकारपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का तहसील में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्याना: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर स्याना तहसील कार्यालय परिसर में पंचायत का आयोजन किया।

संगठन के युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और पंचायत आयोजित की। शैलेंद्र आर्य ने कहा कि आवारा पशु वर्षों से खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने स्याना मंडी सहित जिले की सभी मंडियों में मक्का की एमएसपी पर खरीद के लिए कांटे तुरंत शुरू करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान अंकुर त्यागी, अरविंद शर्मा, गुड्डू प्रधान, पवन कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

शिकारपुर: दूसरी ओर, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने शिकारपुर तहसील में तहसील प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान शिकारपुर अनाज मंडी से ट्रैक्टर मार्च के साथ तहसील पहुंचे और नारेबाजी की। किसानों ने एसडीएम को 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें ट्यूबवेल पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, राजस्व लेखपालों के प्राइवेट एजेंटों द्वारा अवैध वसूली, जर्जर विद्युत लाइनों की मरम्मत, आवारा गोवंश, नकली कीटनाशक, यूरिया-डीएपी की किल्लत, आय-जाति प्रमाणपत्र, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, खतौनी सुधार, नापतौल बाटों पर मोहर, लंबित फाइलों का निस्तारण और सूरजभान से छात्रावास तक सड़क निर्माण जैसी मांगें शामिल थीं। योगेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भाकियू टिकैत अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी। प्रदर्शन में ओमप्रकाश तेवतिया, दयानंद राजोरा, चौधरी वीरपाल सिंह, बब्बन चौधरी, केपी सिंह, संजू चौधरी, दीपक चौधरी, नरेश प्रधान, रोहन सिंह, सुभाष चंद्र चौधरी, बलवीर सिंह, कुलदीप शर्मा, सोनू सैनी सहित कई किसान शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर जेई संघ चीफ इंजीनियर को दरकिनार कर मेरठ में डायरेक्टर से मिला, एक- दो दिन में हड़ताल खत्म होने के आसार, आमजन को मिलेगी राहत

ये खबर भी पढ़े:चिंगरावठी हिंसा मामले में शहीद इंस्पेक्टर के बेटे श्रय बोले- ‘7 साल बाद पिता को मिला इंसाफ, हाईकोर्ट में भी उनकी शहादत के लिए लड़ूंगा’, 5 को उम्रकैद, 33 को 7 साल की मिली है सजा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़