चिराग त्यागी
स्याना: तहसील के ग्राम रुखी भगवानपुर, कुचेसर, लुधपुरा और बीबीनगर में बीती रात अज्ञात ड्रोनों के उड़ने की खबरों ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। देर रात करीब 1 बजे रुखी भगवानपुर और आसपास के जंगल क्षेत्र में ड्रोन की रोशनी देखे जाने के बाद गांव में डर का माहौल है। ग्रामीण सुरक्षा के दृष्टिगत मुनादी कर रहे हैं। वहीं, पूरी रात ग्रामीणों ने पहरा देकर गुजारा। कुछ ग्रामीणों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया।
ग्रामीणों की आपबीती सुनिए, वीडियो
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ड्रोन का इस्तेमाल बदमाशों द्वारा इलाके की रेकी के लिए किया जाना हो सकता है। इस डर से कई लोगों ने टॉर्च और लाठी-डंडों के साथ गांव और जंगल की तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रुखी भगवानपुर के साथ-साथ कुचेसर, लुधपुरा और बीबीनगर में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना से अफरा तफरी की स्थिति रही।
वीडियो में ग्रामीणों का ड्रोन होने का दावा
पुलिस अधिकारियों से की गश्त बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जिस तरह से गांव में ड्रोन उड़ रहे हैं। इससे भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। गांव में पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ाई जाए।
ये खबर भी पढ़े:ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल.. FIR दर्ज
ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में डकैती डालने वाले दो डकैत गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भी धर दबोचा.. 5 अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश तेज