Khabar Bulandshahr

बीबीनगर में बंद पड़े डॉक्टर के घर से 50 लाख का माल साफ

चिराग त्यागी
स्याना: थाना बीबी नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक चिकित्सक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी समेत करीब पचास लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।

पीड़ित परिवार का बयान सुनिए

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दंपत्ति दो दिन पहले अपने पिता और बच्चों से मिलने गाजियाबाद गए थे। उनके मकान मेदो दिनों से ताला लगाकर बंद था। रविवार को जब वे घर लौटे, तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। जांच में पता चला कि चोरों ने नकदी के साथ-साथ लाखों रुपये के कीमती जेवरात भी चुरा लिए। पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है।

रोते बिलखते पीड़ित परिवार के लोग

घटना की सूचना पर बीबी नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने में जुट गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।

ये खबर भी पढ़े: एक्सक्लूसिव: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड फॉलोअप: मृतक की छाती में छेद मिला, जीभ और आंख बाहर निकली.. हथियार से वार या गला दबाकर हत्या करने के एंगल की जांच में भी जुटी पुलिस.. शव को गलाने के लिए गड्ढे में डाला था नमक

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड: गांव वासियों का कहना- जिस मकान में शव मिला.. उसका मकान मालिक दो दिन तक गांव में घूमता रहा.. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित, फावड़े बरामद होने की भी चर्चा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़