Khabar Bulandshahr

स्याना में कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 11 चोरी की बाइक और दो तमंचे बरामद

स्याना: कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिलें और दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं। दोनों चोरों पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद की बाइट सुनिए, वीडियो

कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि सोमवार रात नहर पटरी मार्ग पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने नरसैना थाना क्षेत्र के ग्राम मवई निवासी सुखराम उर्फ सुखराज उर्फ गिद्दा (पुत्र होशराम) और ग्राम कपसाई निवासी राहुल उर्फ भोले (पुत्र देवेंद्र) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्याना सहित आसपास के शहरों से मोटरसाइकिल चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर उन्हें कम कीमत पर भोले-भाले लोगों को बेचते थे।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 11 चोरी की बाइक और दो तमंचे बरामद किए। कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि दोनों चोर शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ स्याना सहित कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े:शिकारपुर में आवारा कुत्तों के हमले में मोर की मौत, राष्ट्रीय पक्षी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़े:खुर्जा में बाइक-स्कार्पियो टक्कर के बाद हंगामा, दोनों पक्षों में मारपीट, स्कार्पियो में तोड़फोड़..वीडियो वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़