चिराग त्यागी
स्याना: क्षेत्र में चोरों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। ग्राम भैंसोड़ा में एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल के घर और नगर के बुगरासी मार्ग पर एक कन्फेक्शनरी दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण, नकदी और सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी
भैंसोड़ा गांव निवासी रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार के घर देर रात चोरों ने धावा बोला। धीरेंद्र ने बताया कि रविवार रात वह और उनका परिवार गहरी नींद में थे। तभी चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे। चोरों ने कमरों में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 27 हजार रुपये नकद चुरा लिए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो बिखरा सामान और टूटी अलमारी देख उनके होश उड़ गए। धीरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।
कन्फेक्शनरी दुकान में भी सेंध, 55 हजार का माल उड़ाया
इसी रात चोरों ने बुगरासी मार्ग पर रजवाहे के पास मनोज कश्यप की कन्फेक्शनरी दुकान को भी निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर 15 हजार रुपये नकद और 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह दुकान खोलने पर मनोज को चोरी का पता चला, जिन्होंने तुरंत कोतवाली में तहरीर दी।
पुलिस की कार्रवाई, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मामले की गहन जांच कर रही हैं, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।
ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में तीज मिलन समारोह: काजल चौहान बनीं ‘तीज क्वीन,’ आव्या को ‘बेबी जहांगीराबाद’ का खिताब
ये खबर भी पढ़े:भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन, 13 अगस्त को घेराव की चेतावनी