Khabar Bulandshahr

स्याना में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल: मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, लगाया भंडारा

चिराग त्यागी
स्याना: नगर में मंगलवार को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। पवित्र सावन माह में डाक कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई और उनके लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस नेक पहल में खाने-पीने से लेकर पेयजल तक की पूरी व्यवस्था की गई, जिसने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।

कावड़ियों पर फूल बरसाते मुस्लिम समुदाय के लोग

भाईचारे का संदेश
कार्यक्रम के संयोजक हाजी महबूब अली ने कहा, “भारत की मिट्टी में सौहार्द की खुशबू बसी है। हमारी गंगा-जमुनी तहजीब पूरे देश में मशहूर है।” उन्होंने कहा कि यह पहल समाज में आपसी प्रेम और विश्वास को और मजबूत करती है। कारी अब्दुल्लाह ने कहा, “हिंदुस्तान एक खूबसूरत गुलदस्ता है, जिसमें हर धर्म के फूल अपनी महक बिखेरते हैं। जैसे हिंदू भाई जमतियों का स्वागत करते हैं, वैसे ही मुस्लिम भाई कांवड़ियों का अभिनंदन करते हैं।”

पुष्प वर्षा और फल वितरण
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें फल वितरित किए। भंडारे में कांवड़ियों के लिए स्वादिष्ट भोजन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई।

सामुदायिक एकता का प्रतीक
इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी, डॉ. रहीस मलिक, बिलाल, शराफत, अजर चौधरी, अब्दुल सलाम, लियाकत मेवाती, नदीम चौधरी सहित मुस्लिम समुदाय के कई लोग शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े: कांग्रेस का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, किसानों की समस्याओं पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ये खबर भी पढ़े: एक्सक्लूसिव: पिपैरा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, चाकू से गले पर कई वारकर की संजय की हत्या, शव छिपाने के लिए बिजली कटवाने की चली चाल…पुलिस का दावा- जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़