चिराग त्यागी
स्याना: खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्री पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की। खाद्य सहायक आयुक्त विनीत कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीत कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने नगर के बुगरासी मार्ग पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान बेसन के लड्डू का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
रक्षाबंधन के आगामी त्योहार को देखते हुए मिलावटखोरी रोकने के लिए विभाग ने यह अभियान शुरू किया है।
खाद्य सामग्री की जांच करते अधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई ताकि दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर लगाम कसी जा सके और लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
दुकानदारों में मचा हड़कंप
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस छापेमारी से स्याना के मिठाई विक्रेताओं में खलबली मच गई। कार्रवाई की खबर फैलते ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ताले लगाकर मौके से खिसकना ही बेहतर समझा।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर- गाजियाबाद के डीजे ने हरिद्वार में काटा बवाल, हुए अश्लील इशारे, जमीन पर गिरकर दारोगा घायल, किन्नर समेत चार गिरफ्तार