Khabar Bulandshahr

स्याना में कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों का उत्साह, डीएम-एसएसपी ने की पुष्पवर्षा

चिराग त्यागी
स्याना: सावन के पावन माह में कांवड़ मार्गों पर सोमवार को कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ प्रखर पांडे और कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने भी कांवड़ मार्गों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिवरात्रि के नजदीक आते ही मार्गों पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रशासन उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए मुस्तैद है।

सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक

सावन के दूसरे सोमवार को स्याना के शिवालयों में शिवभक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। नगर के बुगरासी चौराहे पर समाजसेवी पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने प्रसाद वितरित किया। मेन बाजार सहित अन्य स्थानों पर भी भंडारे आयोजित किए गए। इस दौरान रमेश चंद्र अग्रवाल, मुकेश भारद्वाज, विनय अग्रवाल, डा. मोहम्मद इरफान और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े: बाघऊ के परिषदीय विद्यालय में लापरवाह शिक्षक, हेडमास्टर से शिकायत की तो उन्होंने भी तरेरी आंखें, बच्चों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़े: महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा लाइन हाजिर, सिपाहियों के साथ विवाद के बाद आई थीं चर्चा में

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़