Khabar Bulandshahr

स्याना में डीएम-एसएसपी ने जाना छात्रों का हाल, स्याना विधायक भी पहुंचे

चिराग त्यागी
स्याना: ग्राम कनौना इंटर कॉलेज में मच्छरों के खात्मे के लिए की गई फॉगिंग के बाद सोमवार को बेहोश हुए छात्रों का हाल जानने डीएम-एसएसपी पहुंचे। डीएम- एसएसपी ने सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। छात्र- छात्राओं ने बताया कि वो पहले से बेहतर स्थिति में हैं। बता दें कि फॉगिंग के बाद कई छात्रों को उल्टी, चेहरे पर जलन और घबराहट की शिकायत हुई थी।

कनौना इंटर कॉलेज छात्रों की बेहोशी की पहली और मूल खबर यहां पढ़े: खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में मच्छर मारने की दवा छिड़काव करने से 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ी, कई बेहोश होकर जमीन पर गिरे, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो खुद के वाहनों में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन.. जांच के लिए एसडीएम मौके पर

प्रभावित छात्रों को तुरंत खानपुर के निजी अस्पतालों और स्याना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि छात्र- छात्राओं के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सभी को स्वस्थ्य कर जल्द से जल्द घर भेजना सुनिश्चित किया जाए।

स्याना विधायक भी पहुंचे
क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी भी मौके पर बच्चों का स्वास्थ्य जानने के लिए पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अपंजीकृत क्लीनिक सील, कई झोलाछाप दुकान बंद कर हुए फरार

ये खबर भी पढ़े: स्याना में चोरी की दो वारदात: पहली में सेवानिवृत पुलिसकर्मी के घर में नकदी और लाखों के जेवरात चोरी, दूसरी में दुकान में हजारों की नकदी व माल उड़ाया

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़