चिराग त्यागी
स्याना: थाना नरसेना क्षेत्र के गांव पिलखनी में नहर किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे युवक के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्रामीणों ने पिलखनी गांव के पास नहर किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना नरसेना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में दर्दनाक हादसा: कैंटर-ट्रक की टक्कर में कैंटर चालक की मौत
ये खबर भी पढ़े: लखावटी गंग नहर में कटाव से कई गांवों की फसलें जलमग्न, श्मशान घाट और स्वास्थ्य केंद्र भी डूबे