बुलंदशहर: इंटर कॉलेज कनौना में कीटनाशक दवा के छिड़काव से छात्र-छात्राओं के बेहोशी के मामले में कार्रवाई की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। साथ ही, विद्यालय के पीटीए शिक्षक जय सिंह की सेवा भी समाप्त कर दी गई है। शासन स्तर से भी इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
कनौना इंटर कॉलेज की मूल खबर यहां पढ़े: खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में मच्छर मारने की दवा छिड़काव करने से 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ी, कई बेहोश होकर जमीन पर गिरे, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो खुद के वाहनों में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन.. जांच के लिए एसडीएम मौके पर
खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज परिसर और कमरों में प्रिंसिपल के निर्देश पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया था। सोमवार को स्कूल खुलने पर करीब छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होने लगे। आनन-फानन में उन्हें बुलंदशहर और मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तबियत बिगड़ने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या लगभग 80 तक रही। गुरुवार रात तक सभी प्रभावित छात्र-छात्राएं स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन एक छात्रा, गांव पीरपुर निवासी गरिमा की तबीयत गुरुवार देर रात फिर से बिगड़ गई। उसके पिता अखिलेश सिंह ने बताया कि बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक को दिखाया गया। अब उसकी हालत में सुधार है।
कनौना इंटर कॉलेज की और खबरें भी यहां पढ़े: कनौना इंटर कॉलेज में फागिंग से करीब 80 छात्र हुए थे बीमार, 35 से अधिक मेरठ रेफर, कीटनाशक दुकान का लाइसेंस निलंबित, स्कूल में नहीं पढ़ने पहुंचा कोई छात्र, हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे शिक्षक
अभिभावकों में आक्रोश, स्कूल में सन्नाटा
घटना के बाद से छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को पांचवें दिन भी कोई छात्र स्कूल नहीं आया, जिससे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया है। ग्रामीण चेतन सिंह, राघवेंद्र और कुशल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने बच्चों की जान से खिलवाड़ किया है। नवनिर्वाचित प्रभारी प्रिंसिपल ने अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है।
कृषि विभाग की कार्रवाई
जांच के दौरान कीटनाशक दवा जिस दुकान से खरीदी गई थी, उसका लाइसेंस कृषि रक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। डीएम, एसएसपी और मेरठ के संयुक्त निदेशक (जेडी) ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वरिष्ठता के आधार पर नए प्रिंसिपल को स्कूल का प्रभार सौंपा गया है।
कनौना इंटर कॉलेज की खबर यहां पढ़े: कनौना इंटर कॉलेज में 80 छात्रों की बेहोशी का मामला: जांच टीम स्कूल पहुंची, खंगाले दस्तावेज, कमरों का किया निरीक्षण, प्रिंसिपल नदारद, डर की वजह से छात्र भी नहीं पहुंचे.. कॉलेज के बाहर अभिभवाकों का हंगामा
ये खबर भी पढ़े:औरंगाबाद के दौलताबाद में टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, कप्तान मौके पर पहुंचे, जांच के लिए कई टीमें गठित