Khabar Bulandshahr

स्याना के जवाहर गंज में कोबरा सांप निकला, वन विभाग ने रेस्क्यू कर दिलाई राहत

चिराग त्यागी
स्याना: जवाहर गंज मोहल्ले में शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई। विकास चौधरी के ऑफिस में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया। इस घटना से ऑफिस में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन सभी ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रित कर कॉलोनीवासियों को राहत पहुंचाई।

कोबरा को पकड़ते वनकर्मी(वीडियो)

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जवाहर गंज मोहल्ले में स्थित विकास चौधरी के ऑफिस में काम चल रहा था। अचानक एक कोबरा सांप ऑफिस के अंदर दिखाई दिया, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए। लोगों ने तुरंत खुद को सुरक्षित किया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर में कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की।

ये खबर भी पढ़े: गंगा नगर कॉलोनी में निकला अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर का ‘नन्हा योद्धा’ डुग्गु: पिता ऑटोचालक, ईलाज के लिए चाहिए 17 करोड़ का इंजेक्शन, सिर उठा नहीं पाता, सीएम, पीएम, अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम बताता, बाबा साहेब की कुंडली जानता है ये बच्चा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़