Khabar Bulandshahr

स्याना में मोहर्रम जुलूस के बाद हिंसक झड़प: डीजे को लेकर विवाद, सात लोग घायल

चिराग त्यागी
स्याना: नगर के मोहल्ला हनीफगढ़ी में रविवार रात मोहर्रम जुलूस के समापन के बाद डीजे को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही अखाड़े के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सात लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

अस्पताल में घायल और पुलिस(वीडियो)

पुलिस के अनुसार, रविवार रात मोहर्रम जुलूस के समापन के बाद डीजे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में वसीम, सलीम, अली हसन, आसिफ, फैजान, शाहजहां और शाहिद घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़कर देखें:जहांगीराबाद के शेखपुर रौरा गांव में पकड़ा 15 फुट का विशालकाय अजगर, बच्चे रील बनाते हुए घूमते रहे, वन विभाग बेखबर

कोतवाली प्रभारी का बया
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को सम्भाला। अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिर भी, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

घायल खतरे से बाहर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका उपचार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़े:स्याना में मोहर्रम जुलूस के बाद हिंसक झड़प: डीजे को लेकर विवाद, सात लोग घायल

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, सचिन ढाबा पर कार्रवाई, एक करोड़ खाते में आए, 29 लाख दिखाए, जमा किया चार लाख टैक्स, दस्तावेज भी जब्त

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़