चिराग त्यागी
स्याना: मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए स्याना पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जुलूस मार्गों पर लटक रहे विद्युत तारों को ठीक करवाया गया। इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी प्रीति सिंह और विद्युत विभाग के अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों ने नगर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया।
बिजली लाइन सुधरवाते स्याना कोतवाली प्रभारी(वीडियो)
पुलिस की मौजूदगी में विद्युत कर्मियों ने मेन बाजार, सर्राफा बाजार, मोहल्ला चौहट्टी बाजार, होली चौराहा और वैराफिरोजपुर मार्ग पर लटके हुए तथा जर्जर तारों को दुरुस्त कराया। यह कदम जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया।
ये खबर भी पढ़े: वन महोत्सव: 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच जन्मा बच्चा, वन विभाग दे रहा ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और एक पौधा