सिकंदराबाद (बुलंदशहर): विद्युत वितरण खंड सिकंदराबाद ने बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस कड़ी में 3 और 4 जुलाई 2025 को सिकंदराबाद और गुलावठी क्षेत्रों में छापेमारी कर 19 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।तिल बेगमपुर में 11 उपभोक्ता पकड़े गए
3 जुलाई को सिकंदराबाद क्षेत्र के तिल बेगमपुर में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 11 उपभोक्ता- इरफान पुत्र बासत अली, खातून बासत अली, राजदा पत्नी उम्मेद, मुनाजीर पत्नी साबिर, जाकिर पुत्र शकील, शकील अहमद पुत्र वाशिल अहमद, जाकिर पुत्र मुश्ताक, फरियाद पुत्र फारूख, साजिद पुत्र सलामुद्दीन, इमरान पुत्र नन्हे और इकरार पुत्र नन्हे- बिजली चोरी करते पाए गए। इनके यहां घरेलू बत्ती-पंखे के नाम पर कुल 30.048 किलोवाट का अवैध भार पकड़ा गया।
चिडावक और सोहनपुर में 8 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
4 जुलाई को गुलावठी क्षेत्र के ग्राम चिडावक और सोहनपुर में छापेमारी के दौरान 8 उपभोक्ता- अलीमुद्दीन पुत्र रिसाल खान, शाहबुद्दीन पुत्र सद्दीक, सलमा पत्नी रियासत, अशक अली पुत्र कयूम, गुड्डू पुत्र जिकरिया, सत्तार पुत्र सुलेमान, तौफिक पुत्र नसरुद्दीन और मुन्नी पत्नी बबलू- बिजली चोरी करते पकड़े गए। इनके यहां कुल 12.013 किलोवाट का अवैध भार पाया गया।
विभाग की सख्ती, अभियान रहेगा जारी
विद्युत वितरण खंड सिकंदराबाद के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। पकड़े गए सभी 19 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसी छापेमारी नियमित रूप से की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 19 उपभोक्ताओं पर मुकदमा, 42 किलोवाट से अधिक का अवैध भार पकड़ा
ये खबर भी पढ़े:जहांगीरबाद में पनीर विक्रेता की दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी, सैंपल लिए, मिलावटखोरों में हड़कंप