Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन कुख्यात लुटेरों को धर दबोचा। यह मुठभेड़ सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के संतपुरा नहर की पटरी के पास हुई, जब पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अब्दुल, राशिद और अल्ताफ के रूप में की है। इनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, सोने के आभूषण, 37 हजार रुपये नकद और 5 किलोग्राम तांबे का तार बरामद किया गया है।

घटनास्थल से बरामद असलाह व अन्य सामान

पुलिस के अनुसार, अब्दुल पर डेढ़ दर्जन से अधिक और राशिद व अल्ताफ पर आधा-आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। ये शातिर अपराधी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

सिकंदराबाद के सर्किल ऑफिसर (सीओ) भास्कर मिश्रा ने बताया कि

यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे क्षेत्र में सक्रिय हैं। वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक लुटेरे को घायल कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़े:नया मुकदमा दर्ज: स्क्रैप माफिया रवि काना व 22 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर अवैध वसूली तक के गंभीर आरोप

ये खबर भी पढ़ेसिकंदराबाद में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 19 उपभोक्ताओं पर मुकदमा, 42 किलोवाट से अधिक का अवैध भार पकड़ा:

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़