सिकन्द्राबाद (बुलंदशहर): गंगोत्री-ऋषिकेश मार्ग पर नरेंद्र नगर के पास हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं की सिकन्द्राबाद में अंतिम संस्कार किया गया।
विलाप करते परिजन(वीडियो)
जलती चिता देख हर किसी का गला रुंध आया। हर आंख नम देखने को मिली। अंतिम यात्रा पर विदा होते हुए लोगों को देख परिवारों में भी कोहराम मच गया।
ट्रक हादसे की मूल खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करिए: टिहरी: नरेंद्रनगर में दर्दनाक हादसा, कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 घायल.. घायलों में सिकन्द्राबाद के करीब 14 यात्री शामिल
बता दें कि गंगोत्री में कांवड़ियों के लिए भंडारा शिविर लगाने जा रहे सिकंदराबाद के तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। मृतकों के शव जैसे ही एंबुलेंस से सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा पहुंचे, वहां पसरा सन्नाटा दर्द भरी चीत्कारों में बदल गया। हादसे में घायल अन्य श्रद्धालु वर्तमान में सिकंदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
एक साथ तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया(वीडियो)
अंतिम यात्रा में विधायक, चेयरमैन शामिल
अंतिम यात्रा में विधायक लक्ष्मीराज सिंह, नगर पालिका चेयरमैन, वरिष्ठ भाजपा नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सिकंदराबाद के गुलावठी रोड पर प्रकाश दास बाबा मंदिर के समीप स्थित श्मशान घाट में तीनों श्रद्धालुओं का दाह संस्कार किया गया। इस दुखद घटना ने पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में गमगीन माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ये खबर भी पढ़े:ऑपरेशन कन्विक्शन: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, छह-छह हजार का अर्थदंड