बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र में राशन वितरण में अनियमितता और कार्डधारकों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतों के बाद एक राशन डीलर पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। एसडीएम सिकंदराबाद दीपक पाल ने गांव भटपुरा की राशन डीलर रेखा देवी का कोटा निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई राशन कम देने और नशे की हालत में कार्डधारकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार, भटपुरा गांव के कई कार्डधारकों ने राशन डीलर रेखा देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। आरोप था कि डीलर पात्र लाभार्थियों को तय मात्रा से कम राशन दिया जाता है। राशन देने वाले पर नशे में होने के आरोप भी लगाए गए। शिकायत करने पर राशन डीलर ने अभद्रता भी की। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए आपूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसडीएम दीपक पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेखा देवी का राशन कोटा निलंबित कर दिया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि गरीबों और पात्र व्यक्तियों के हक पर डाका डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: युवक की गला रेतकर हत्या, शव सड़क किनारे मिला.. पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़े: बच्चे को जरा ध्यान से सुलाईये.. यहां सांप के काटने से एक साल की बच्ची की मौत