Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में संपत्ति का विवाद का झगड़ा, पुलिस पर हमला, 8 गिरफ्तार

सिकंदराबाद: जोखाबाद क्षेत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। घटना में महिला उपनिरीक्षक रजनी मावी और कांस्टेबल संतोष के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, 14 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि सरकारी कॉलोनी तेल मिल जोखाबाद में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो पक्षों में तीखी नोकझोंक और मारपीट हो रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि अंशु, ज्योति, चंचल, बीना, ममता, गगन, रुक्मणि और अंजू शर्मा आपस में उलझे हुए थे।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ महिलाओं ने महिला उपनिरीक्षक रजनी मावी और कांस्टेबल संतोष पर हमला बोल दिया। आरोप है कि उन्हें गालियां दी गईं और पीटा गया। अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों में छिप गए।

सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल महिला उपनिरीक्षक और कांस्टेबल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

ये भी पढ़े:मैं सोहित कुमार.. जल्द स्यूसाइड करने वाला हूँ.. इतना कहकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक शोषण किया.. पत्नी पर अवैध संबंध रखने का भी आरोप.. पूरा वीडियो- खबर लिंक क्लिक कर देखिए

ये भी पढ़े:स्वतंत्रता दिवस पर अनूपशहर पुलिस ने नाकाम की अवैध शराब बेचने की कोशिश, दो सेल्समैन 180 पाउच देसी शराब के साथ धरे गए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़