Khabar Bulandshahr

सिकन्द्राबाद में फैक्ट्री में लगी आग में पांचवें मजदूर की मौत, पुलिस की जांच तेज

सिकंदराबाद: औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक उद्योग में भीषण आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था, लेकिन सभी ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। अब पांचवें व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने लेबर ठेकेदार की शिकायत पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेबर ठेकेदार रहीस माहेश्वरी, साहिबाबाद कडकड मॉडल निवासी ने बताया कि 27 जुलाई को वह मजदूरों को काम दिखाने के लिए कंपनी गए थे। शाम करीब चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में मुरली (22), लक्खी (22), उमेश (24), साहिल (22), और विक्रम यादव (26) गंभीर रूप से झुलस गए। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि कंपनी में आग बुझाने के पर्याप्त साधन नहीं थे, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। घायल मजदूरों को तुरंत गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया। शुक्रवार को चार मजदूरों विक्रम यादव (वैशाली, बिहार), लक्खी (देवरिया), उमेश (झंडापुर, गाजियाबाद), और मुरली उर्फ अजय (देवरिया)—की मौत हो गई। रविवार को पांचवें मजदूर साहिल (दरभंगा, बिहार) ने भी दम तोड़ दिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि लेबर ठेकेदार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद पुलिस की सफलता, 10 वारंटियों को दबोचा

ये खबर भी पढ़े: नरौरा में 87 हज़ार के नकली नोटों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार, बरामद की सभी करेंसी 200-200 रुपये की

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़