Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में नन्हे शिवभक्तों की बाल कांवड़ यात्रा, भक्ति और जयकारों से गूंजा नगर

बुलंदशहर: सिकंदराबाद में सोमवार को मनमोहक और भक्ति-भरा दृश्य देखने को मिला। पुराना जीटी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई बाल कांवड़ यात्रा में दर्जनों नन्हे शिवभक्तों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर भगवान शिव की आराधना में हिस्सा लिया। यह यात्रा पुराना होली मेला रोड पर स्थित बालाजी मंदिर तक पहुंची, जहां बच्चों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।


बाल कावड़ यात्रा निकालते बच्चे

“बम-बम भोले” के जयकारों से सिकंदराबाद का पूरा नगर गूंज उठा। नन्हे कांवड़ियों के उत्साह और भक्ति को देखकर स्थानीय लोग अभिभूत हो गए। कई स्थानों पर लोगों ने इन मासूम शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और सम्मान किया। छोटे-छोटे बच्चों ने कांवड़ उठाकर और भजनों की स्वरलहरियों के बीच अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया, जिसने हर किसी का मन मोह लिया।

ये खबर भी पढ़े: स्याना में कावड़ियों का स्वागत: पुलिस चौकी पर भजनों की गूंज, कांवड़ियों का सम्मान

ये खबर भी पढ़े: बीबीनगर में बंद पड़े डॉक्टर के घर से 50 लाख का माल साफ

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़