Khabar Bulandshahr

सिकन्द्राबाद में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात क्षेत्र के संतपुरा नहर के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर मनचले शाकिर के साथ मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगी है। सिकंदराबाद के गद्दिवाड़ा निवासी शाकिर पर एक कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप है।

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली(देखें वीडियो)

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान शाकिर ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जो शाकिर के पैर में लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल शाकिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार(देखें वीडियो)

कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
आरोपी शाकिर पर कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का आरोप है। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। देर रात मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये खबर भी पढ़े: पैर कटे पैर कटे हुए भाई की देखभाल के लिए आया था मेरठ मेडिकल, वार्ड में ही नाबालिग के साथ किया रेप, कोर्ट ने भेजा जेल

ये खबर भी पढ़े: विकास कार्यों का धन डकारा, डिबाई देहात ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़