Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में टायर तेल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू

सिकंदराबाद:औद्योगिक क्षेत्र में तिल रोड पर स्थित एक पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्टरी में बुधवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे काबू करने में दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सिकंदराबाद के साथ-साथ खुर्जा, बुलंदशहर और बीबी नगर से भी दमकल की गाड़ियाँ मौके पर बुलाई गईं।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि फैक्टरी के बॉयलर में आग लगने से यह हादसा हुआ, जिसके बाद पुराने टायरों में आग फैल गई। फैक्टरी में आठ से दस कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

अग्निशमन विभाग की सुनिए
सिकंदराबाद फायर स्टेशन इंचार्ज चंद्रप्रकाश ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को दो घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आग की तीव्रता इतनी थी कि सिकंदराबाद के अलावा खुर्जा, बुलंदशहर और बीबी नगर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियाँ बुलानी पड़ीं। उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का पता जाँच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।

सीओ ने ये कहा
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है। इस घटना में कोई जनहानि या चोट की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर: 176 पुलिस शिविर, 25 बैरियर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में फेशियल अटेंडेंस के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का विरोध, चीफ इंजीनियर के खिलाफ खोला मोर्चा, निजीकरण का भी किया विरोध

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़