Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में हादसा, अज्ञात वाहन ने दो भाइयों को कुचला, मौके पर मौत

बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र में एक हादसा सामने आया है। दनकौर रोड पर अग्रेसन डिग्री कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भाई दनकौर के मंडी श्यामनगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

परिजनों से घटनाक्रम जानिए, वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई सिकंदराबाद की नवीन फल-सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। हादसा में दोनों को जान बचाने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदराबाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़े:गुलावठी में किराएदार महिला से छेड़छाड़…मकान मालिक पर अश्लील हरकत और जबरन खींचने का आरोप, पत्नी के साथ मिलकर दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़े:मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 5.7 लाख की ठगी: फर्जी वीजा और टिकट देकर युवक को बनाया शिकार, मुंबई के फ्रॉड पर केस दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़