शिकारपुर: कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौरी में सोमवार को एक दुखद हादसे में 21 वर्षीय युवक फिरोज पुत्र उस्मान उर्फ कल्लन की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

रोते बिलखते परिजन
जानकारी के अनुसार, फिरोज तैईयबपुर गांव निवासी एक किसान के हुलासन स्थित खेत में धान की रोपाई करने गया था। रोपाई के दौरान जब वह खेत से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी खेत के चारों ओर लगे विद्युत तार की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में मौजूद अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ये खबर भी पढ़कर देखें:टेम्पो में छेडछाड़ कर रहा था युवक, युवती ने मारने के लिए चप्पल उठाई तो लगा हाथ जोड़ने… वीडियो वायरल
साथियों ने तुरंत फिरोज को शिकारपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम और सीओ मधुप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से स्पष्ट इनकार कर दिया और किसी भी कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। सोमवार को ही गमगीन माहौल में परिजनों ने फिरोज के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के इनकार के बाद कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़े: अहमदगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 2687 नशीली गोलियां बरामद
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में भक्ति का अनुपम दृश्य: डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए 2 क्विंटल फूल