शिकारपुर: थाना अहमदगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 1096 अवैध नशीली गोलियों (अल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान भूरा पुत्र इशाक निवासी ग्राम बरारी, थाना अहमदगढ़, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना अहमदगढ़ की टीम ने ग्राम मुमरेजपुर के हनुमान मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भूरा को संदिग्ध अवस्था में देखकर पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 1096 अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गईं। आरोप है कि नशीली गोलियां अवैध रूप से बेची जा रही थीं, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।थाना अहमदगढ़ पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 246/25, धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल संदीप शर्मा और कांस्टेबल राशिद अली शामिल रहे।
ये भी पढ़े: चोला क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
ये भी पढ़े: खुर्जा में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी फरार