शिकारपुर का ये कांड दहला देगा: भैया मैं आपके पैर छू रहा हूँ … वीडियो वायरल

11 July 2025

शिकारपुर: क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गाड़ी से निकलते हुए युवक और युवती दिखाई दे रहे है। हड़बड़ाहट में युवक कहता हुआ दिख रहा है कि भैया मैं आपके पैर छू रहा हूँ। वो पैरों में गिरता हुआ भी दिखाई देता है। युवक का किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध भी बताया जा रहा है। एक कार में युवक और युवती के साथ होने के लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। युवक-युवती दोनों पैरों में गिर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुट गई है।

वीडियो देखें

आवश्यक सूचना: इस खबर को भेजने वाले ललित शर्मा को खबर बुलंदशहर ग्रुप से हटा दिया है। जानकारी मिली है कि इस मामले में ललित शर्मा लिप्त है। कानून हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। इस देश में संविधान और कानून दोनों सर्वोपरि हैं। खबर बुलंदशहर का ललित शर्मा से कोई संबंध नहीं है। यदि वह खबर बुलंदशहर का नाम प्रयोग में लाता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: बाहुबली सांसद डीपी यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का दिया संकेत, गठबंधन पर बोले- ‘पार्टी करेगी फैसला’

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा पुलिस और आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ एक को दबोचा, 65 पव्वे बरामद