Khabar Bulandshahr

भाजपा नेता कांड में नया मोड़: अब महिला बोली- कैलावन के प्रधान समेत 6 लोग जबरन श्मसान ले गए, राहुल वाल्मीकि की पेंट उतरवाई, महिला के साथ किया रेप का प्रयास

बुलंदशहर: शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन में भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि का एक महिला के साथ वायरल हुए विवादास्पद वीडियो के मामले में मोड़ आ गया है। वीडियो में दिखाई देने वाली महिला ने कैलावन के प्रधान सहित छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सलेमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे और राहुल बाल्मीकि को जबरदस्ती श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनके साथ जातिसूचक गालियां दी गईं, अपमानजनक व्यवहार किया गया और रेप का प्रयास किया गया।

महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि करीब 7-8 महीने पहले रात लगभग 11 बजे, वह राहुल बाल्मीकि के साथ कैलावन के पास एक गाड़ी में थी। तभी गांव के प्रधान छोटल शर्मा, उमेश और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें जबरदस्ती श्मशान घाट ले जाया। वहां आरोपियों ने राहुल बाल्मीकि को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उनकी पैंट उतारकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और रेप का प्रयास किया। इस दौरान बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस की शिकायत के आधार पर सलेमपुर पुलिस ने छोटल शर्मा, उमेश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने, अपमानजनक व्यवहार और रेप के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े: धतूरी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, आधा दर्जन घायल

ये खबर भी पढ़े: सिकन्द्राबाद में महिला के पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़