शिकारपुर: कांवड़ यात्रा के दौरान भोले बाबा के भक्तों की सुरक्षा के लिए शिकारपुर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। बारिश के मौसम में बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए बिजली विभाग ने कांवड़ मार्ग और घनी आबादी वाले मंदिरों के रास्तों पर बिजली के खंभों को पॉलिथीन (पिन्नी) से कवर किया है। खुले ट्रांसफार्मरों पर जाली लगाई गई है। इससे कावड़िए बरसात में करंट से बच सकेंगे।
कांवड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता
शिवरात्रि के अवसर पर तहसील क्षेत्र के बरासऊ शिव मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ते हैं, और कांवड़ियों का तांता भी लगा रहता है। ऐसे में प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर जलभराव और गंदगी को दूर करने के साथ-साथ बिजली सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिजली विभाग ने खंभों के निचले हिस्सों को पॉलिथीन से ढककर करंट के जोखिम को कम किया है।
एसडीओ ने दी सावधानी की सलाह
बिजली विभाग के एसडीओ राम आशीष यादव ने बारिश में बिजली जनित हादसों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कावड़िए व आमजन बरसात में सावधानी पूर्वक चले।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर का लाल रविंद्र कुमार: अमेरिका में 2000 सीढ़ियां चढ़कर जीता गोल्ड, 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल