Khabar Bulandshahr

सावन शिवरात्रि: बरासऊ शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, हरिद्वार-ऋषिकेश, गंगोत्री, अनूपशहर से लाए गंगाजल से हुआ जलाभिषेक

शिकारपुर(बुलंदशहर): सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिकारपुर के प्राचीन बरासऊ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश, गोमुख और अनूपशहर से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, और चारों ओर ‘बम बम भोलेनाथ’ की गूंज सुनाई दी।

गंगा जल लाए श्रद्धालु

श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान शिव की पूजा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस पवित्र अवसर पर पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में डूबा हुआ है। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम अरुण कुमार वर्मा और सीओ मधुप कुमार सिंह ने भी मंदिर में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

हजारों वर्ष पुराने इस प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। सावन शिवरात्रि के इस उत्सव ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया है।

ये खबर भी पढ़े: डिबाई में पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कार्रवाई, 25,000 के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़े: शिवरात्रि से पहले खुशहालपुर गांव में आसमान में दिखी लाइट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़