Khabar Bulandshahr

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, ईओ नीतू सिंह ने किया रक्तदान

ललित शर्मा
शिकारपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की शिकारपुर नगर इकाई ने बुधवार को जहांगीराबाद चुंगी चौराहा स्थित शिव मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नगर पालिका परिषद की कार्यकारी अधिकारी (ईओ) नीतू सिंह सहित नगर और आसपास के क्षेत्रों से 20 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

रक्तदान से जीवन रक्षा का संदेश
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. रश्मि जैसवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। यह किसी जरूरतमंद की जान बचाने का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है।” डॉ. जैसवाल ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की

ये खबर भी पढ़े:मुनी नगलिया गांव में गौतमबुद्ध प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, पुलिस ने प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रखवाया

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में दबंगों की गुंडागर्दी: मुकदमे में फैसला न करने पर महिला को गन पॉइंट पर धमकाया, जबरन कराए हस्ताक्षर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़