बुलंदशहर: ऊर्जा निगम के अवर अभियंता और चीफ इंजीनियर के बीच छिड़ी रार में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने गहराते बिजली संकट और आमजन की समस्या को देखते हुए हस्तक्षेप किया है। शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रवादी किसान कामगार मंच ने आंदोलन का ऐलान किया है कि मामले में अवर अभियंता मनमानी बरत रहे हैं। मंच के पदाधिकारी 2 अगस्त को मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ये खबर भी पढ़कर देखें:जेई संघ की हड़ताल से बुलंदशहर में बिजली आपूर्ति पर संकट, टीजीटू बनाए जाएंगे बिजलीघर प्रभारी.. चीफ इंजीनियर ने एमडी से अनुमति मांगी
गुरुवार को विधायक अनिल शर्मा और संगठन के पदाधिकारियों ने हाइडिल कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचकर मुख्य अभियंता संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवर अभियंताओं की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई। पिछले नौ दिनों से अवर अभियंता अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने सीयूजी नंबर बंद कर सिम खंड कार्यालयों में जमा कर दिए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट, नए कनेक्शन और अन्य कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई की स्थिति खराब होने से किसानों को सिंचाई में भारी परेशानी हो रही है। उनकी फसलें बर्बादी की कगार पर हैं।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव जवर सिंह ने बताया कि अवर अभियंताओं की मनमानी से किसान और आम उपभोक्ता त्रस्त हैं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए किसानों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहा। उन्होंने मांग की कि अवर अभियंताओं के फोन तत्काल चालू कराए जाएं और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी शिकायतें साझा करने की अपील की। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 2 अगस्त को संगठन मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना देगा।
ये खबर भी पढ़े: ताजपुर में ड्रोन की अफवाह पर पुलिस का खुलासा, खिलौना ड्रोन से मचा था हड़कंप
ये खबर भी पढ़े: पुलिस फोटोग्राफी में सब इंस्पेक्टर शारिक बेग ने लहराया परचम, SSP ने किया सम्मान