शिकारपुर: सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज, शिकारपुर में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधक विपिन बंसल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करीब 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने व सहपाठियों के हाथों पर मेहंदी सजाई।
प्रतियोगिता में प्रिया रानी, अंजुम और गुंजन चौहान ने प्रथम, आयुषी खैर, साक्षी और सुमैय्या अबरार ने द्वितीय, तथा नीशु शर्मा, हिमांद्री, वंदना सिंह और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रबंधक और प्राचार्य ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एक्सट्रा करीकुलर एक्टिविटी कमेटी की संयोजिका लक्ष्मी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के शैक्षिक और गैर-शैक्षिक स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार ने किया।
ये खबर भी पढ़े:पुलिस ट्रेनिंग के दौरान आरक्षी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.. जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा