शिकारपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में व्यवधान के मद्देनजर शिकारपुर की नवीन अनाज मंडी को 20 से 23 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय आढ़तियों की एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें मंडी के प्रमुख आढ़तियों ने हिस्सा लिया।
आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महामंत्री बबली अंजान, अनिल मित्तल, राजू शर्मा, कृष्ण राज सिंह, अनिल जैन, विशेष कुमार, लवी गर्ग, श्री निवास गुप्ता, मनोज सूर्यवंशी, लईक अहमद सहित कई अन्य आढ़ती मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर में NH-34 पर बेकाबू हुंडई वरना ने मचाया कोहराम, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो राहगीर गंभीर
बैठक में चर्चा हुई कि महाशिवरात्रि के दौरान कांवड़ियों की आवाजाही से सड़कों पर यातायात बाधित होता है, जिससे अनाज मंडी में माल की ढुलाई और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मंडी को चार दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया।
आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया, “कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में होने वाली असुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाया जा सकेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि 24 जुलाई से मंडी पहले की तरह सामान्य रूप से कार्य शुरू कर देगी।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद में मामूली विवाद में किशोर पर जानलेवा हमला, ईंट मारकर सिर फोड़ा