शिकारपुर: कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात लूट की वारदात सामने आई। बाइक सवार तीन अज्ञात लूटेरों ने कलेक्शन एजेंट अब्दुल कादिर से 7 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना उस समय हुई जब अब्दुल कादिर कलेक्शन के बाद अपनी बाइक से लौट रहा था। पुलिस के अनुसार, लूटेरे बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और अब्दुल कादिर की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद लूटेरों ने मौके का फायदा उठाकर नकदी लूट ली और फरार हो गए।
रात में ही जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित अब्दुल कादिर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने लूट के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो लूटेरों की तलाश में जुट गई हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर साक्ष्य खंगाला जा रहा है।
एसपी देहात की बाइट सुनिए, वीडियो
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शिकारपुर में कलेक्शन एजेंट अब्दुल कादिर से लूटपाट हुई है। मौके पर पहुंच कर सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में यूपी परिवहन जैसी दिख रही थी बस, परिवहन विभाग ने की सीज, ड्राइवर फरार, यात्रियों ने कंडक्टर के कपड़े फाड़े, घंटों चला हंगामा
ये खबर भी पढ़े:खेत पर गई विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, गृह क्लेश माना जा रहा कारण, परिजनों का इंकार, पुलिस जांच में जुटी