शिकारपुर: थाना छतारी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। शिकारपुर के प्रांवल चौकी क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान एक जेसीबी मशीन को चालक सहित पकड़ा गया, जबकि डंपर चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी को सीज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को मंगलवार देर शाम ग्रामीणों से प्रांवल चौकी के पास अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। वहां जेसीबी मशीन के जरिए अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन जेसीबी चालक कैलाश, पुत्र राधेश्याम निवासी कस्तरी कलां जवां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ये खबर भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित, दी जा रही ताबड़तोड़ दबिश, 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
ये खबर भी पढ़े: तेज रफ्तार डंपर ने होमगार्ड को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत