शिकारपुर: तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव में शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। ग्राम प्रधान द्वारा श्मशान घाट की करीब दो बीघा जमीन पर अवैध रूप से धान की फसल बोई गई थी। प्रशासन ने ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, समसपुर गांव के ग्रामीणों ने शिकारपुर एसडीएम अरुण कुमार वर्मा और तहसीलदार गौरव बिश्नोई को प्रार्थना पत्र सौंपकर श्मशान घाट की जमीन पर ग्राम प्रधान के अवैध कब्जे की शिकायत की थी। तहसीलदार ने तत्काल हल्का लेखपाल दयाशंकर से रिपोर्ट मांगी, जिसमें खुलासा हुआ कि ग्राम प्रधान ने श्मशान घाट की जमीन पर धान की फसल बो रखी थी।

इसके बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार अक्षय दहिया के नेतृत्व में एक राजस्व टीम गठित की। टीम में कानूनगो विक्रम सिंह, लेखपाल अनिल कुमार, दयाशंकर, खगेश कुमार और छतारी थाना पुलिस शामिल थी। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नाप-जोख कर श्मशान घाट की जमीन की पहचान की और अवैध कब्जे में बोई गई धान की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
नायब तहसीलदार अक्षय दहिया ने बताया कि श्मशान घाट की दो बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर ग्रामीणों की देखरेख में सौंप दिया गया है।
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई, श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा हटाया, ट्रैक्टर से धान की फसल नष्ट
ये खबर भी पढ़े: मनमानी फीस वसूली पर जनता इंटर कॉलेज की जांच शुरू, छात्रों के बयान दर्ज, टीम ने खंगाले दस्तावेज, फोन नहीं उठा रहे प्रिंसिपल