शिकारपुर (अहमदगढ़): उत्तर प्रदेश के शिकारपुर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के डबका गांव में एक हृदयविदारक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। गांव के 59 वर्षीय किसान केसरी, पुत्र बलवीर सिंह, की शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नलकूप पर करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई।
क्या हुआ था?
पुलिस और परिजनों के अनुसार, केसरी अपने खेतों में फसल में खाद डालने गए थे। काम समाप्त करने के बाद, वे नलकूप की होदी में हाथ धोने लगे। इसी दौरान होदी के पानी में बिजली का करंट उतर आया, जिससे उन्हें जोरदार झटका लगा। आनन-फानन में परिजन उन्हें खुसरूपुर हेल्थ केयर सेंटर ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों में शोक की लहर
केसरी की अचानक मृत्यु से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पुत्र छोटे सिंह ने अहमदगढ़ थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, डीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन
ये खबर भी पढ़े: स्याना में सावन की झमाझम शुरुआत, बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सड़कें हुईं जलमग्न, पालिका के दावों की खुली पोल