Khabar Bulandshahr

पहासू में शिवरात्रि की धूम: भक्तिमय माहौल में निकली महाकाल की भव्य पालकी यात्रा

पहासू (बुलंदशहर): शिवरात्रि के पावन अवसर पर पहासू कस्बे में भगवान महाकाल की भव्य पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन ने नारियल फोड़कर किया। स्थानीय शिव मंदिर में विशेष आरती और पूजा-अर्चना के बाद भोले बाबा का श्रृंगार कर उन्हें पालकी में विराजमान किया गया। इसके बाद नगर भ्रमण शुरू हुआ।

यात्रा में मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन

यात्रा में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए, जो ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक चल रहे थे। महिलाएं भक्ति भजनों और कीर्तन के साथ यात्रा में शामिल रहीं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रास्ते में श्रद्धालुओं पर महिलाओं ने पुष्पवर्षा की।

यात्रा में शामिल लोग

सुबह तड़के से ही स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक चला। हरिद्वार और अनूपशहर से आए कांवड़ियों ने भी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

मौके पर ये रहे मौजूद

यात्रा में संदीप शर्मा, मनोज गर्ग, गौरव जादौन, रिंकू शर्मा, राकेश शर्मा, अंकित, अनुराग शर्मा, गौरव वर्मा, रितिक राजपूत, हर्ष गौड़, दीपक गुप्ता, शिवम कुमार, रोहित कौशिक सहित सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, भाई ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़