शिकारपुर: नगर पालिका परिषद कार्यालय में शनिवार को चेयरपर्सन राजबाला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक में नगर विकास, स्वच्छता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी:
उपविधि 2025 का निर्माण और लागू करना: नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की सूची में संशोधन और परिवर्तन के लिए मानक उपविधि 2025 को बनाए जाने और लागू करने का प्रस्ताव पास किया गया।
विज्ञापन शुल्क नियमावली में संशोधन: उत्तर प्रदेश गजट (30 मार्च 2024) में प्रकाशित नगर पालिका परिषद शिकारपुर की “विज्ञापन (शुल्क) उपविधि नियमावली 2023” में संशोधन को मंजूरी दी गई।
फीकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन: फीकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन के लिए राज्य मॉडल उपविधि 2025 को अनुमोदित और लागू करने का निर्णय लिया गया।
महाशिवरात्रि पर सफाई व्यवस्था की समीक्षा: आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नगर में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई और इसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में चेयरपर्सन राजबाला देवी, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सभासदगण, लिपिक धीरज शर्मा और मोहम्मद कासिम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चेयरपर्सन राजबाला देवी ने बताया, “इन प्रस्तावों के लागू होने से नगर पालिका की कार्यप्रणाली और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा। हमारा लक्ष्य शिकारपुर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना है।”
ये खबर भी पढ़े: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 4 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कावड़ यात्रा पर रहा विशेष जोर
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में महाशिवरात्रि के चलते 4 दिन बंद रहेगी अनाज मंडी, आढ़तियों ने लिया सर्वसम्मति से फैसला