Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर लुटेरा नावेद गिरफ्तार, लूट के 2.11 लाख रुपये समेत अवैध असलहा बरामद

बुलंदशहर: शिकारपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में वांछित लुटेरे नावेद को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 6-7 अगस्त की रात बुलन्दशहर-डिबाई मार्ग पर बरासऊ मोड़ के पास हुई। पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक सवार संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की, तो बदमाश ने फिर से जानलेवा हमला किया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में नावेद पुत्र जहीर अहमद (निवासी मौ. कोट शेरखां, शिकारपुर) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल नावेद को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट सुनिए

बरामदगी और लूट का विवरण
नावेद के कब्जे से पुलिस ने 2,11,880 रुपये नकद, एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक, एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, साथ ही एक पिट्ठू बैग (जिसमें आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे) बरामद किया। यह राशि 4 अगस्त 2025 को शिकारपुर निवासी अब्दुल कादिर से लूटी गई थी, जिसके संबंध में थाना शिकारपुर में मुअसं 296/25, धारा 309(4) बीएनएस दर्ज है।

पूरी लूटी राशि बरामद
पुलिस ने इस मामले में पहले चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 6,98,120 रुपये बरामद किए थे। नावेद की गिरफ्तारी के साथ कुल 9,10,000 रुपये की लूटी गई राशि शत-प्रतिशत बरामद हो चुकी है। नावेद के खिलाफ मुअसं 298/25, धारा 109(1) बीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस और स्वाट टीम की सराहनीय भूमिका
इस ऑपरेशन में थाना शिकारपुर के प्रभारी निरीक्षक चन्दगीराम, उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, ऋषभ देओल, अमन कुमार, जितेंद्र, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, नकुल चौधरी, कांस्टेबल पवन कुमार, बलदेव सिंह, विशाल चौधरी, स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी और उनकी टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में 41 साल बाद पकड़ा गया फरार वारंटी पप्पू त्यागी, 1981 के हत्याकांड में था दोषी

ये खबर भी पढ़े: तमंचे के साथ वीडियो डाला.. आज बचना है मुश्किल है तेरा, पुलिस भी वीडियो देख लगभग यही कह रही है.. अब बचना है मुश्किल तेरा.. खुर्जा के दो वायरल वीडियो देख एक्शन मोड पर पुलिस.. जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़