‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: श्मशान घाट में रंगरलियां मनाने वाला भाजपा नेता फरार

शिकारपुर: ‘खबर बुलंदशहर’ न्यूज पोर्टल की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। श्मसान घाट में रंगरलियां मना रहा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि फरार हो गया है। आरोप है कि भाजपा नेता श्मशान घाट में एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पूरा घटनाक्रम सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट का बताया जा रहा है। स्थानीय लोग संदिग्ध रूप से खड़ी एक कार को देखकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल बाल्मीकि को महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में पाया।
इस घटना की मूल खबर पढ़िए, जिससे हड़कंप मच गया:शिकारपुर का ये कांड दहला देगा: भैया मैं आपके पैर छू रहा हूँ … वीडियो वायरल
वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया। ‘खबर बुलंदशहर’ न्यूज पोर्टल ने शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे वीडियो के आधार पर खबर प्रकाशित की। शिकारपुर और बुलंदशहर क्षेत्र लोगों ने खबर को खूब शेयर किया। जमीन पर भी खबर का असर देखने को मिला। राहुल बाल्मीकि को लोगों के सामने माफी मांगते और उनके पैरों में पड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। बताया गया है कि खबर वायरल होते ही भाजपा नेता फरार हो गया।
अभी तक पुलिस की कार्रवाई नहीं
वीडियो के वायरल होने के बावजूद सलेमपुर पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में लोग प्रभावशाली व्यक्ति होने की वजह से कार्रवाई न होने का आरोप लगा रहे हैं।
नहीं चल रहा अता पता
राहुल बाल्मीकि को BJP ने अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री नियुक्त किया था। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है।
ये खबर भी पढ़े:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को दी जमानत, हत्या के प्रयास के मामले में था जेल में बंद