शिकारपुर: सावन मास में कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को अनूपशहर तहसील के मलकपुर गांव में स्थित शिवलिंग स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
ये खबर भी पढ़कर देखें:शिकारपुर में महाशिवरात्रि के चलते 4 दिन बंद रहेगी अनाज मंडी, आढ़तियों ने लिया सर्वसम्मति से फैसला
मलकपुर में शिवलिंग और पास में स्थित मजार के आपसी सौहार्द को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने स्थानीय लोगों व ग्राम प्रधान से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम है, और श्रद्धालु बिना किसी विवाद के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मलकपुर में एक अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है।
इसके बाद डीएम और एसएसपी ने अनूपशहर से शिकारपुर तक के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर चल रहे कांवड़ियों से बातचीत की और उनकी यात्रा के अनुभवों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कांवड़ियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनकी सुविधा के लिए हरसंभव व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में NH-34 पर बेकाबू हुंडई वरना ने मचाया कोहराम, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो राहगीर गंभीर