Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में डीएम और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग और मलकपुर शिवलिंग स्थल का निरीक्षण, अफसरों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

शिकारपुर: सावन मास में कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को अनूपशहर तहसील के मलकपुर गांव में स्थित शिवलिंग स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़कर देखें:शिकारपुर में महाशिवरात्रि के चलते 4 दिन बंद रहेगी अनाज मंडी, आढ़तियों ने लिया सर्वसम्मति से फैसला

मलकपुर में शिवलिंग और पास में स्थित मजार के आपसी सौहार्द को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने स्थानीय लोगों व ग्राम प्रधान से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम है, और श्रद्धालु बिना किसी विवाद के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मलकपुर में एक अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है।

इसके बाद डीएम और एसएसपी ने अनूपशहर से शिकारपुर तक के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर चल रहे कांवड़ियों से बातचीत की और उनकी यात्रा के अनुभवों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कांवड़ियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनकी सुविधा के लिए हरसंभव व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में NH-34 पर बेकाबू हुंडई वरना ने मचाया कोहराम, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो राहगीर गंभीर

ये खबर भी पढ़े:शिक्षिका ने पहले सिर की तेल मालिश की, आराम से फोन देखा.. महिला अभिभावक आई तो उसका हाथ मरोड़ दिया, शिक्षिका की दबंगई जरूर देखिए, बीएसए ने किया निलंबित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़