Khabar Bulandshahr

विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने करोड़ों की लागत से आधा दर्जन से अधिक मार्गों का लोकार्पण, बोले- क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार

चिराग त्यागी
स्याना: क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को स्याना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से पुनर्निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक ने ग्राम वैराफिरोजपुर में 24.38 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्याना-वैराफिरोजपुर संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के हित में ऐतिहासिक विकास कार्य कर रही है, जिसने प्रदेश को देश में एक नई पहचान दी है।

विधायक ने इसके बाद अनूपशहर-कैथल पटरी से रानापुर, बीएसजी से सनराइज पब्लिक स्कूल, खादमोहन नगर से सेंगा जगतपुर, जहांगीराबाद से खानपुर, दौलतपुर कला से घूंगरावली, अमरगढ़ से ऊंचागांव होते हुए माली की मंडिया गंगा घाट बाया थाना गजरौला, और जहांगीराबाद-दौलतपुर से पाली आनंदगढ़ तक के संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।

इन परियोजनाओं से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, देवेंद्र प्रधान, चरन सिंह लोधी, प्रमोद लोधी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जंक्शन चौकी पर शांति समिति की बैठक, सीओ ने सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

ये खबर भी पढ़े: अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, सवार घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़