Khabar Bulandshahr

RO- ARO Exam: बुलंदशहर में 23 केंद्रों पर 6563 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा.. पांच जोनों में बांटा जिला, हर जोन में एडीएम- एसडीएम लेवल के अफसर रहे तैनात

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सिविल सेवा आयोग की ओर से जनपद में आयोजित की गई आरओ-एआरओ की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। विशेष बात यह रही कि जिले में परीक्षा देने वालों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही है। 10248 में से केवल 3685 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यह छात्र उपस्थिति का महज 36 प्रतिशत ही रहा।

ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर: पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

रविवार को प्रदेश में आरओ- एआरओ की परीक्षा का आयोजन किया गया। बुलंदशहर में भी 23 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इनमें विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत 10248 अभ्यर्थी उपस्थिति होने थे। सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षा शुरू होकर साढ़े बारह बजे तक चली। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। विभागीय डाटा में सामने आया कि 10248 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष केवल 3685 छात्र ही परीक्षा देने पहुंच सके।

लगभग 12 प्रश्न उत्तर प्रदेश से संबंधित
रहे

अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में करीब 12 प्रश्न उत्तर प्रदेश के मिले हैं। इसके अलावा मैथ,रीजनिंग, इतिहास- भूगोल,भारतीय संविधान, करंट अफेयर, विज्ञान समेत अन्य टॉपिक पर भी प्रश्न पूछे गए। कुछ छात्रों ने पेपर को कठिन तो कुछ ने ठीक ठाक बताया।

5 जोन में बांटा गया था जिला
परीक्षा के दृष्टिगत जिले को पांच जोन में बांट दिया गया था। हर जोन में एडीएम- एसडीएम लेवल के अफसर की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई थी। सभी पांचों जोनों में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

जिले में नहीं पकड़ा गया कोई नकलची
अधिकारियों का कहना है कि जिले में परीक्षा बेहद शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई है। कहीं कोई नकल किए नकल किए जाने जैसी घटना सामने नहीं आई है।

डीआईओएस का बयान

डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि आरओ- एआरओ की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 36 प्रतिशत ही रही। केवल 3685 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा का आयोजन शान्तिपूर्ण किया गया।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर: पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में बंदर ने महिला से नोटों से भरा पर्स छीना, पर्स में थे 18 हजार रुपये, 4 हजार सड़क पर उड़ा दिए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़